हरियाणा में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बदलेंगे विधानसभा चुनाव की फिजा: डा. निशांत आनंद

-आप उम्मीदवार डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने तेज किया चुनाव प्रचार
गुरुग्राम: गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी सुप्रीमो हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देंगे। वे हरियाणा विधानसभा के चुनाव की फिजां बदलने का काम करेंगे। यह बात उन्होंने गुडग़ांव विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते हुए कही।
प्रत्याशी डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने कहा कि हरियाणा ही नहीं पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ने विकास के सिर्फ दावे किए, काम कहीं नजर नहीं आए। बीजेपी ने अपनी राजनीति चमकाने के सिवाय कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव समेत पूरे हरियाणा का विकास आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर होगा। डा. निशांत आनंद ने कहा कि गुडग़ांव राजस्व के मामले में तो हरियाणा का सबसे अमीर है, लेकिन यहां पर सुविधाओं के नाम पर सरकार ने इसे पिछड़ा रखा। आज कोई सडक़ नहीं जो टूटी ना हो। बरसात में जलभराव ना होता है। इतनी सारी समस्याओं को हम झेल रहे हैं। हमें अपने शहर को मिलेनियम सिटी कहने में भी शर्म आती है। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में विकास के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। ना यहां सफाई की सही व्यवस्था और ना ही बिजली, पानी, सडक़ों की व्यवस्था है। डा. निशांत आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पूरे हरियाणा में समान विकास कराया जाएगा। विकास के दावे करने वाले दूसरे दलों के सामने आम आदमी पार्टी विकास मॉडल पर जनता से वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास विकास का मॉडल है। भाजपा झूठ पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का कोई विजन ही नहीं हैं। ऐसे में हरियाणा की जनता के साथ आम आदमी पार्टी ही मजबूत विकल्प है।