36 बिरादरी के आशीर्वाद से हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे: कल्याण सिंह चौहान

-निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण चौहान ने भोंडसी में खोला चुनाव कार्यालय
-दादी सती के आशीर्वाद से हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे: कल्याण सिंह चौहान
सोहना : सोहना-तावडृू विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान ने रविवार को भोंडसी में अपना चुनाव कार्यालय खोला। 36 बिरादरी के सहयोग समर्थन व आशीर्वाद से कल्याण सिंह चौहान चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे हैं। जिला परिषद के चेयरमैन रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत ही 36 बिरादरी की पंचायत में उन्हें टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यालय सोहना-तावडू़ क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगा। यहां से बनने वाली रणनीति क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम सोहना-तावडृू को विकास के मामले में बुलंदियों पर लेकर जाएंगे। हमें अपनी जीत इतनी बड़ी करनी है कि हमारी टिकट काटने वालों को भी पछतावा हो। कल्याण सिंह चौहान ने भावुकता भरे शब्दों में कहा कि उन्होंने टिकट कटने पर बड़े-बुजुर्गों से सलाह की। बुजुर्गों ने कहा कि सब आपसे उम्मीद लगाए बैठे हैं। आपका भाई, आपका बेटा आपके स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहा है। चुनाव में अफवाहें चलेंगी। हमें कोई ध्यान नहीं देना। हमें शांत तरीके से अपना चुनाव लडऩा है। दादी सती के आशीर्वाद से हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। दादी सती के आशीर्वाद से जो जनता चुनेगी, वह विधायक बनेगा। उन्होंने कहा कि जो जनता के बीच में रहता है, वह जनहितैषी होता है। ऐसे नेताओं को प्रत्याशी बनाया गया, जिन पर खूब आरोप लगे थे। मैं कहता हूं कि आप अपने बेटे का बोर्ड यहां लगा देना। कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि उनके पास बड़े नेताओं के फोन आए, जिन्होंने कहा कि आप बैठ जाओ। आपको बड़ा ईनाम देंगे। मैनें कहा कि सोहना की 36 बिरादरी ने मुझे आशीर्वाद दिया है। उससे बड़ा कुछ नहीं। कार्यालय उद्घाटन को लेकर कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि यह ईंट, पत्थर से बना कार्यालय नहीं है, यह सोहना की उम्मीदों का कार्यालय है। यहां से सोहना की सरकार चलेगी। भोंडसी गांव से जो ताकत मिलेगी, वह पूरे विधानसभा में चलेगी।
उन्होंने कहा कि सोहना-तावडृू विधानसभा का गुरुग्राम जिला में महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए यहां का चहुंमुखी विकास भी समय की मांग है। इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करके वे यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। क्षेत्र के युवाओं को यहीं पर रोजगार मिले। बेटे-बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले। घर के निकट रोजगार मिलें, ऐसी व्यवस्था करने के वे पक्षधर हैं। इस क्षेत्र प्राइवेट संस्थान तो बहुत हैं, लेकिन सरकारी संस्थान की कमी खल रही है। इसलिए वे क्षेत्र की जनता का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हुए यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगे।
कल्याण सिंह चौहान ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ उनका साथ दें। युवाओं के दम पर बड़े किले फतह किये जा सकते हैं। हम सब क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर चुनावी रूपी इस नैया को पार लगाने में कामयाब होंगे। सभी साथी डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में जागरुक करें। उन्हें बताएं कि क्षेत्र का समान विकास कराने के लिए इस बार कल्याण सिंह चौहान को मौका दें। वे काम करने में विश्वास रखते हैं और करके दिखाएंगे।
इस अवसर पर संजय राघव पूर्व सरपंच, राजकपूर राघव पूर्व सरपंच, भगीरथ राघव नम्बरदार, सूबेदार सुन्दर सिंह, मुनीदर सिंह पूर्व मेंबर, अजित राघव, अवदेश राघव, सरजीत सिंह पूर्व मेंबर, वेद प्रकाश राघव, विजय राघव, बाबा धनपाल सिंह, नरेश चौहान, ओमकार पूर्व मेंबर, आजाद सिंह पूर्व मेंबर, मेहताव वर्मा प्रधान, आरएस दुबे, रमा शंकर, वेदपाल चौहान, सतीश राघव घामडोज, मुकेश राघव घामडोज, बिल्लू सरपंच धोला, उदय सिंह राघव ब्लॉक समिति, जयवीर नंबरदार लोहसिंघानी, सरमतला से पूर्व सरपंच नरेश चौहान, लोहसिंघानी से पूर्व सरपंच अजय, खुटपुरी से बृजेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।