विधायक बनने के बाद ब्याज सहित उतारेंगे जनता का ऋण : मुकेश शर्मा
गुरुग्राम (सुधीर वशिष्ठ ): गुड़गांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने कहा की चकरपुर गांव की 36 बिरादरी ने उन्हें जो सम्मान दिया है वह उसके लिए सदैव ऋणी रहेंगे और विधायक बनने के बाद इस ऋण को ब्याज सहित उतारेंगे । श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी 25 साल की सेवा को देखते हुए उनमें जो विश्वास जताया है और टिकट दी है, मैं मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे सभी साथी मेरे बुजुर्ग मेरी माता बहन उस टिकट का मान रखते हुए मुझे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटो से जिता कर अपने प्रतिनिधि के रूप में चंडीगढ़ भेजेंगे। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की कायाकल्प कर दी है ।जहां इस पार्टी में सभी बच्चे और माता बहन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं बुजुर्गों का भी मान सम्मान करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने वृद्धो के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का तोहफा दिया है । उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद गुड़गांव में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, गुड़गांव बस स्टैंड का कायाकल्प, यूनिवर्सिटी और चिकित्सा के क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की आवाज को पुरजोर ढंग से उठाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि उन्होंने और भाई मुकेश ने इकट्ठा राजनीति शुरू की है। इतना ही नहीं उन्होंने भाई मुकेश से राजनीति के अनेक गुरु भी सीखें हैं। श्री यादव ने कहा की भाई मुकेश शर्मा बीते 25 सालों से तन मन धन से गुड़गांव विधानसभा की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं। अब हमारा सभी का यह कर्तव्य है कि हम उन्हें विधायक बनकर विधानसभा में भेजें ताकि वह हमारी मांगों को और अच्छे ढंग से उठा सके। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि आने वाले 5 अक्टूबर को कमल के फूल का बटन दबाए और इतना दबाए की प्रदेश में यह एक रिकॉर्ड बन जाए
इस अवसर पर महेश सरपंच, पिंटू त्यागी, अनिल सरपंच, कुलजीत यादव, सुरेश यादव, महेश सरपंच शिव भारद्वाज व मुकेश यादव सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। लेजर वैली पार्क में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कोई बाहरी नहीं जो यहां की समस्या से वाकिफ नहीं हूँ। गुड़गांव की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या मुझे पता है और इसके लिए मैं तन मन धन से विधानसभा में अपनी आवाज उठाऊंगा।उन्होंने कहा कि लेजर वैल्ली पार्क की तर्ज पर ही अगले 5 साल में कई पार्कों का निर्माण किया जाएगा। जहाँ अत्याधुनिक जिम , योगा सेंटर व अन्य सुविधाएं होंगी।
लेजर वैली पार्क के प्रधान नारायण सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की मुकेश शर्मा जैसा प्रत्याशी हमें पहली बार मिला है यह हमारे सौभाग्य की बात है ।जो बिना विधायक भी अपने क्षेत्र में अनेक लाभकारी काम कर रहे हैं ।अब हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजें ।इस अवसर पर राकेश यादव, मेहर सिंह, स्वतंत्र पाल ,सूरज, आरती अग्रवाल, हरीश ढींगरा, सनी कथूरिया, संजीव कपूर ,राकेश शेरावत, अनूप पार्षद, अनिल बाम्बू, श्रीपाल जून, सुनील मिगलानी व अन्य गणमान्य लोगों ने अपने प्रिय प्रत्याशी का माला द्वारा स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वह रिकॉर्ड मतों से जिताकर उन्हें हरियाणा विधानसभा में पहुंचाएंगे।