चुनावी दौड़ में आगे चल रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश शर्मा

गुरुग्राम : ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों के चुनावी दौर भी जोर पकड़ने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश शर्मा इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक दौर पूरा कर लिया है। जनसभा और नुक्कड़ सभा में उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। वह भी सभी कार्यकर्ताओं से उन्हें सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि आप सभी की जीत है। वह तो सिर्फ आपकी आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और उसे सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं रहने देंगे, बल्कि जल्द से जल्द पूरा करवाकर रहेंगे।
मुकेश शर्मा ने कहा कि वह पिछले 25 साल से काम कर रहे हैं। उनकी इस सेवा भावना को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें टिकट थमाई है। अब मेरी आपसे यही अपील है कि आगामी 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर इस बच्चे को विजय बनाकर विधानसभा में भेजें ताकि वह आपकी आवाज पुरजोर ढंग से उठा सकें।
गुड़गांव गांव में अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मातृशक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन्हें माता-पिता का आशीर्वाद मिल जाए, वह समझ लो कहीं मार नहीं खा सकता और मैं सभी अपने माता-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं। सेक्टर 12 में ही जय देव शर्मा जी के यहां चाय-पान पर 36 बिरादरियों के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। यहां पर मौजूद लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को पगड़ी बांधकर उनका समर्थन व्यक्त किया और माताओं ने उन्हें शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया और विजयश्री आशीर्वाद दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि सेक्टर 12 में एक सामुदायिक भवन की कमी है, इसके लिए जगह भी बन गई है और काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कम्युनिटी सेंटर को सबसे आधुनिक कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि कम्युनिटी सेंटर्स में महिलाओं के लिए एक अलग से कक्ष बनाया जाएगा, जहां हमारी माताएं-बहनें बैठकर भजन कीर्तन या योग आदि कर सकें।
इस अवसर पर सचिन शर्मा ने सभी से प्रार्थना की कि आगामी 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर भाई मुकेश शर्मा को रिकॉर्ड मतों से जिताएं ताकि उन्हें और सेवा का मौका मिल सके। चाय चर्चा पर अविनाश अलुवालिया, प्रेम आर्य, धीरज आर्य, भगत कटारिया, वीरेंद्र सिंह, साधु राम गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमित जैन, प्रतीक जैन, अनुज गुप्ता, परवीन गुप्ता, ज्ञान चंद गुप्ता, भवानी प्रसाद गोयल, प्रदीप सैनी, जितेंद्र सैनी, वीरेंद्र शर्मा, साहिल कंबोज, सतीश शर्मा, मनु शर्मा, मुकेश शर्मा, जय वीर शर्मा, सुभाष कौशिक, जोगिंद्र कौशिक, ओंकार सैनी आदि अनेक गणमान्य मौजूद थे।
आशीर्वाद देने पहुंची बुजुर्ग महिला शक्ति में कमलेश शर्मा जी, शारदा शर्मा जी, सुनीता शर्मा जी, इंदिरा कटारिया जी एवं युवा शक्ति/जोश में सुमित शर्मा, विभि शर्मा, मन शर्मा, वीर वशिष्ठ, देव वशिष्ठ, अंकित, अमित, नीरज आदि ने मुकेश शर्मा को भारी बहुमत से जिताने का वचन दिया।