श्री श्री 1008 बाबा भीष्म दास महाराज की मूर्ती की विधिवत की गई प्राण-प्रतिष्ठा, उमड़ा जन सैलाब
मानेसर : मानेसर मे आज श्री श्री 1008 बाबा भीष्म दास महाराज की मुर्ति की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की गई । पूरे गांव ने मिलकर बिगडे हुऐ माहौल व नकारात्मक वातावरण को बहुत अच्छे से एकता ओर सकारात्मक वातावरण मे परिवर्तित किया है ।मंदिर मे रात्री को विशाल सतसंग कीर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ व आज सुबह 1500 कलशो की विशाल ओर भव्य कलश यात्रा व बाबा भीष्म महाराज की मुर्ति की पुरे गांव मानेसर की परिक्रमा पुरे उत्साह और ढोल, नगाड़ो , डीजे ऊट घोडों के साथ नाच गाकर निकाली गई।
हवन पुजन व मूर्ती प्रतिष्ठा के बाद मंदिर मे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।जिन युवाओ ओर गांव के लोगो ने ईस दैवीय कार्य मे अपने तन, मन ओर धन का पुरा सहयोग व योगदान दिया है सभी के सभी प्रशंसा के पात्र है ओर पुरा समाज प्रसंसा कर भी रहा है। बता दें कि शासन प्रशासन और क्षेत्र के नेताओं की मिलीभगत ओर षड्यंत्र करके तानाशाही से हमारे मानेसर के बाबा भीष्मदास मंदिर को तोडने ओर विध्वंस करने के बाद गांव मानेसर ने खासकर युवाओ ने सरकार के पैसे से बने मंदिर भवन नकारते हुए केवल दो महिने के अन्दर ही अपना अलग भव्य मंदिर बनाकर आज श्री श्री 1008 बाबा भीष्म दास महाराज की मुर्ति की विधिवत प्रतिष्ठा की ।
गांव मानेसर ने सासन प्रसासन व नेताओ द्वारा किऐ गऐ मंदिर तोडने के कुकृत्य का जबाव ईस तरह से दिया है कि उनको सोचने पर मजबूर होना पडेगा ओर भुगतना भी पडेगा।पुरे गांव ने मिलकर बिगडे हुऐ माहौल व नकारात्मक वातावरण को बहुत अच्छे से ऐकता ओर सकारात्मक वातावरण मे परिवर्तित किया है ।मंदिर मे रात्री को विशाल सतसंग कीर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ व आज सुबह 1500 कलशो की विशाल ओर भव्य कलश यात्रा व बाबा भीष्म महाराज की मुर्ति की पुरे गांव मानेसर की परिक्रमा पुरे उत्साह और ढोल, नगाड़ो , डीजे ऊट घोडों के साथ नाच गाकर निकाली गई।हवन पुजन व मूर्ती प्रतिष्ठा के बाद मंदिर मे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।जिन युवाओ ओर गांव के लोगो ने ईस दैवीय कार्य मे अपने तन, मन ओर धन का पुरा सहयोग व योगदान दिया है सभी के सभी प्रशंसा के पात्र है ओर पुरा समाज प्रसंसा कर भी रहा है।