गुरुग्राम में बदलाव चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी का दें साथ : डॉ सारिका वर्मा
-आम आदमी पार्टी जनसंपर्क अभियान वार्ड 19 कीर्ति नगर
गुरुग्राम : पंजाब में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी गुडगांव में और भी जोर शोर से काम शुरु कर रही हैl इसी क्रम में गुड़गांव के वार्ड 19 कीर्ति नगर में रविवार शाम जनसंपर्क अभियान किया गयाl मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष गुड़गांव ने कीर्ति नगर के लोगों को आश्वासन दिलाया की आम आदमी पार्टी वार्ड 19 में अच्छा पढ़ा लिखा समाजसेवी चेहरा उम्मीदवार के रूप में देगीl डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष ने कहा कीर्ति नगर में सड़कें टूटी हुई है, कूड़े के ढेर पड़े रहते हैं राशन की दुकान नहीं है, राशन कार्ड बनाए नहीं जा रहे और बारिश के समय जलभराव की बहुत समस्या होती हैl यहां पर कोई भी सरकारी डिस्पेंसरी या क्लीनिक नहीं है और हर छोटी मोटी बीमारी के लिए भी प्राइवेट डॉक्टर की फीस भरनी पड़ती हैl मलीहा अल्वी, कुशेश्वर भगत, फतेह सिंह, सुनील , आस्था मैडम जो वार्ड 19 में रहते हैं सबने कहा अगर गुड़गांव में बदलाव चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी इकलौती पार्टी है जो काम कर सकती हैl श्रीमती चावला , सचिन शर्मा, मनीष मक्कर, हरि सिंह चौहान, कृष्ण कुमार, नीरज यादव, नरेंद्र जांगड़ा, अशोक वर्मा, बिशन सिंह, सुनील दत्त शर्मा, कनूश धवन, दीपक सोनी,मनोज वशिष्ठ, अनुराग शर्मा सभी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कीर्ति नगर के लोगों से बात की और आश्वासन दिलाया की आम आदमी पार्टी इकलौती पार्टी है जो गुड़गांव में बदलाव ला सकती हैl स्थानीय लोगों का यह मानना था कि पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में उभर कर आएगीl