नारियल तोड लडडू बांट कर किया नई पाईप लाईन का शुभारम्भ !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव धानावास में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और शुद्ध पेयजल सप्लाई हेतु जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 9 लाख 70 हजार की लागत से नई पाईप लाईन का डालने का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन बीजेपी के मंडल महामंत्री अशोक यादव धानावास द्वारा विधिवत रुप से नारियल तोड कर व लडडू बांट कर किया गया।
इस मौके पर बीजेपी नेता अशोक यादव धानावास ने कहा कि लम्बे समय से गांव में पानी की सप्लाई में किलल्त आ रही थी। सरकार द्वारा ग्रामीणों की मांग पर नई पाईंप लाईन को मंजूरी दी गई है। जो 9 लाख 70 हजार रुपए की लागत से डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पाईंप लाईन डालने का टेंडर बनवारी लाल ठेकेदार की कम्पनी को मिला है। पाईंप लाईन का कार्य पूर्ण होने पर गांव के प्रत्येक कोने में रहने वाले ग्रामीणों को सरकार की नितियों के तहत हर घर नल योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने गांव धानावास में नई पाईंप लाईन डालने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर जेई नवीन कुमार, अजमेर सिंह, हरिंद्र पंच, औमप्रकाश यादव, लालसिंह, रामअवतार, मजोन कुमार थानेदार, हरिंद्र यादव, जयबीर आदि मौजूद थे।