व्यापार सदन में बनेगा गुरुग्राम नगर निगम का आधुनिक कार्यालय भवन

-कोविड-19 रिलीफ फीडिंग प्रोग्राम के तहत 200 व्यक्तियों को सीएसआर के तहत प्रदान किया गया सूखा राशन
-सीएंडडी वेस्ट उठान कार्य की जांच करने बारे कमेटी के गठन का हुआ निर्णय
गुरुग्राम : मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में सोमवार को सुखराली स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के विकास संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करके उन्हें पास किया गया।
बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के प्रस्तावित कार्यालय भवन का मॉडल एक प्रैंजेटेशन के माध्यम से सदन के समक्ष रखा गया तथा सम्मानित पार्षदों से इस बारे में सुझाव आमंत्रित किए गए। चौधरी छोटूराम तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो. डा. प्रवीण ने प्रैंटेशन के माध्यम से भवन का नक्शा और प्लान दिखाया। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि महरोली रोड़ पर स्थित व्यापार सदन में लगभग 2 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह भवन पूरी तरह से आधुनिक एवं विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 3 बेसमेंट बनाई जाएंगी, जिनमें 450 गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इसमें 4 कांफ्रैंस हॉल और लाईब्रेरी होगी। भवन का डिजाईन इस प्रकार का होगा कि इसमें दिन के समय भरपूर रोशनी होगी। भवन के प्रथम तल पर सीएफसी सैंटर होगा। इस भवन में 650 सीटिंग क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही डिस्पैंसरी तथा क्रैच की व्यवस्था भी कार्यालय भवन में होगी। निगम बैठकों के लिए इसमें टाऊन हॉल भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही भवन के 2-3 फ्लोर लीज पर देने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि निर्माण लागत या रख-रखाव लागत उससे निकल सके। बैठक में बताया गया कि लगभग 70 हजार वर्ग फीट क्षेत्र लीज पर देने की व्यवस्था रहेगी।
बैठक में अमेरिकन टावर फाऊंडेशन तथा अक्षय पात्रा द्वारा कोविड-19 रिलीफ फीडिंग प्रोग्राम के तहत 200 सूखा राशन किट जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए गए। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव तथा नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ने जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट भेंट की।
बैठक में मलबा उठान कार्य में अनियमिताएं बरतने का मामला विभिन्न निगम पार्षदों द्वारा उठाया गया। इस पर मेयर मधु आजाद ने सर्वसम्मति से एक जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। इस कमेटी में निगम पार्षद और अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। कमेटी की जांच के बाद अगर अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न पार्षदों द्वारा सफाई, सीवरेज, अतिक्रमण पर विशेष ध्यान देने की मांग सदन में रखी गई। मेयर ने निगम पार्षद आरएस राठी द्वारा सदन की गरिमा तोडऩे पर कहा कि निगम पार्षद सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों के घरों पर ‘बीपीएल परिवार’ लिखवाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने सभी निगम पार्षदों से आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल में स्वच्छ हरियाणा एप डाऊनलोड करें तथा इसी के माध्यम से शिकायतें भेजें। इस एप पर गारबेज कलैक्शन, रोड़ स्वीपिंग, स्ट्रीट लाईट, पब्लिक टॉयलेट तथा नालों की सफाई से संबंधित शिकायतें भेजी जा सकती हैं। इससे एक ओर जहां शिकायतें आसानी से प्राप्त होंगी, वहीं दूसरी ओर सही समय पर इनका समाधान भी होगा। इस प्रकार अधिकारियों की जवाबदेही भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *