पंजाब में दस करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
होशियारपुर : पंजाब पुलिस ने दो कुख्यात तस्करों को काबू कर उनसे दस करोड़ मूल्य की दो किलो हेरोइन व 15 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में करीब आठ मामले दर्ज हैं।
जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस के पास खुफिया जानकारी थी कि इलाके से दो तस्कर नशे की बड़ी खेप लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने बसी अड्डा के पास नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने गांव बसी मारूफ स्थित नहर के पास से गुजर रही एक कार को रुकने का संकेत दिया। कार रुकते ही पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी की पहचान लक्की, निवासी गांव गन्ना, जिला जांलधर व दूसरे की गुरमुख सिंह उर्फ गगू, निवासी बार्ड-3 दसूहा के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ गगू के बैग से दो किलो हेरोइन व 15 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद हुई जबकि दूसरे आरोपी लक्की से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बताया जाता है कि बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।