फर्रुखनगर से गुरुग्राम के बीच गुरुगमन बस सेवा पिछले दो माह से ठप !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर से गुरुग्राम के बीच गुरुगमन बस सेवा पिछले दो माह से ठप्प होने से इलाके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गुरुगमन बस सेवा बंद होने से थ्रीव्हीलर व अन्य वाहन चालक गुरुग्राम तक के सफर के मुंह मांगे दाम वसुल रहे है। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर इलाके के लोग डीएम गुरुग्रमन बस सेवा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिख कर बस सेवा पुन: बहाल करने की अपील करेंगे।
प्रेम सैनी, गौरव सलुजा, राधेश्याम सैनी , पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा, विजय सैनी, विनोद डिघलिया, संजय सैनी, किशन सैनी, नवीन सैनी, केपी लम्बरदार, लम्बरदार एसोशिएसन के प्रधान राव महाबीर सिंह भटौटिया, सोनू सैनी, हीरा लाल सैनी, शिव लाल यादव, धर्मपाल सैनी, रोहताश सैनी आदि का कहना है फर्रुखनगर से गुरुग्राम के बीच बस सेवा के नाम सरकारी एवं समिति की बसे ही सिमित मात्रा में चलाई जा रही थी। लेकिन स्थानीय विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा स्थानीय लोगों की मांग फर्रुखनगर से गुरुग्राम के बीच गुरुगमन की 10 बसों को शुर कराया था। जिसमें फर्रुखनगर- वायां सुल्तानपुर- गुरुग्राम के बीच चार बस, फर्रुखनगर से वायां वजीरपुर- गुरुग्राम रोड पर चार बस तथा फर्रुखनगर से पातली हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गुरुग्राम के बीच दो बसे चलवाई थी। गुरुगमन बस सेवा शुरु होने से लोगों को यातायात के सुगम सफर का आनंद मिल रहा था। कोई किसी टाईम गुरुग्राम जाये उसे बस सेवा आसानी से फर्रुखनगर के विभिन्न कोनों से मिल रही थी। इसके साथ इन रुटों पर आने वाले करीब दो दर्जन गांवों की जनता भी इस सेवा का भरपूर लाभ उठा रही थी।
कोरोना काल के दौरान फर्रुखनगर के बीच चलाई जा रही गुरुगमन बस सेवा को बंद कर दिया गया है। जबकि गुरुग्राम, आईएमटी मानेसर, पटौदी के बीच गुरुगमन बस सेवा शुरु हो चुकी है वहीं फर्रुखनगर रुट की सभी 10 बसों को गुरुग्राम के विभिन्न रुटों पर चलाया जा रहा है। गुरुगमन बस सेवा शुरु नहीं होने के कारण शहरवासियों, ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से अनुरोध है की फर्रुखनगर रुट पर चलने वाली सभी गुरुगमन बस सेवा को फिर से चलाया जाये ताकि लोगों को सुगम सफर का आनंद मिल सके।