फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : एकजुट होकर उठी रिंग रोड की आवाज !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर में आये दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि दूर दराज से फर्रुखनगर से होकर गुजरने वाले वाहनों चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संतरी से मंत्री से गुहार के बाद भी जाम की समस्या एक नासूर बना हुआ है। रिंग रोड की जाम की समस्या का एक मात्र समाधान है। रिंग रोड वक्त की जरुरत बन गई है। इलाके के लोगों एक लम्बे अरसे से रिंग रोड बनाने की मुहिम चलाते आ रहे है। सरकार को चाहिए की फर्रुखनगर इलाके की जाम की समस्या को दूर करके झज्जर-फर्रुखनगर-गुरुग्राम वायां सुल्तानपुर स्टेट हाईवे पर बनाये बाईपास की भांति रिंग रोड का निर्माण कराया जाये।
ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष डा. पवन यादव, डा. कैलाश यादव, नपा के पूर्व वाईस चेयरमैन सुरेश चंद गुरावलिया, दिनेश प्रजापति, राव मंजीत सिंह खेडा खुर्रमपुर, एडवोकेट माणिक शर्मा आदि का कहना है कि फर्रुखनगर भले की पिछडेपन का शिकार हो लेकिन देश राजधानी दिल्ली व साईबर सिटी गुरुग्राम से स्टे होने के कारण यह व्यापरिक, आर्थिक, कामगार, शिक्षा, चिकित्सा के लिए स्थानीय गांवों के अलावा विभिन्न प्रदेशों के लिए एक मुख्य केंद्र बिंदू बना हुआ है। जिसके चलते यहां वाहनों की अधिकता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहनों की तादाद के कारण फर्रुखनगर बस अडडे पर आये दिन जाम के हालात बने हुए है।
फर्रुखनगर से गुरुग्राम वायां सुल्तानपुर, फर्रुखनगर से गुरुग्राम वायां वजीरपुर, फर्रुखनगर से वायां पटौदी, हेलीमंडी मार्गों का चौडीकरण किया जाना था। लेकिन यह मामला भी ठंडे बस्ते में बंद पड़ा है। जो जाम का एक मुख्य कारण भी है। अगर फर्रुखनगर शहर के चारों तरफ तीन-तीन किलोमीटर लम्बा रिंग रोड बन जाये तो इलाके के लोगों को ही बल्कि शहर के बस अडडे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी जाम से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों द्वारा रिंग रोड बनाने की जो मुहिम चलाई हुई है। उसका इलाके के लोग सर्मथन कर रहे है।