जरुरी है जल जंगल और वन्य प्राणियों का संरक्षण : चेयरमैन गजेसिंह
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के जल जंगल और वन्य प्राणियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इनके संरक्षण की सख्त आवश्यकता है। नहीं तो यह सुंदर धरा विरान हो जाएगी। इस तपती धूप में वन्य प्राणियों के लिए भी हम सभी को अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा। पक्षियों और वन्य प्राणियों के लिए दाना चुगे के साथ साथ पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेवारी निभानी होगी तब ही उनका जीवन बच पायेगा। मानव जीवन में पेड पौधे, जल, वन्य प्राणियों का एक मित्रता पूर्ण लगाव है। यह एक दूसरे के पूरक है।
यह बात खंड के गांव जाटौला में युवा सोच संगठन के चेयरमैन गजेसिंह ने गांव व आस पास के ग्रामीण इलाके संगठन द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत कही। उन्होंने बताया कि मानव को अगर प्यास लगे तो वह एक दूसरे की मदद से या मांग कर पानी से प्यास बुझा लेता है। लेकिन तेजी से हो रही विकास की दौड और बरसात कम होने के कारण जोहड, तलाब, गढडों में एकत्रित होने वाला पानी इस तपती धूप के कारण सूख गया है। ऐसी हालत में पशु पक्षियों को प्यास से तडपना पड़ता है। बहुत से प्यास के कारण दम भी तोड देते है। जिससे पक्षियों की गई प्रजातियां विलुप्त होने के कागार पर पहुंच गई है। पशु पक्षियों के जीवन के संरक्षण को लेकर उनके संगठन ने ग्रामीणों की मदद से विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत गांव ,जगंल, सड़क के किनारे लगे पेड पर या घर की छतों, बालकनी, झरोखे, बरामदे, गार्डन आदि स्थानों पर पानी से भरे कडील रखे जा रहे है।
उनकी संस्था द्वारा करीब 200 मिटटी के कडील खरीद कर उन्हे पेड, छत आदि पर पक्षियों के लिए पानी भर कर रखा है। इतना ही नहीं गांव के युवा इन पात्रों में हर रोज शीतल जल भरते है। इससे दौहरा लाभ मिल रहा है एक तो युवाओं की सोच जल जंगल और वन्य प्राणियों की मदद का मन बना चुके है, कुम्भकार समाज के कारीगरों को रोजगार मुहिया हो सके तथा पक्षियों की प्यास से मौत नहीं होगी। यह नेक पहल है। सभी गांवों के लोगों को इस मुहिम का अनुशरण करना चाहिए तब ही इस धरती को रंगहीन होने बचाया जा सकता है।