फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : रिंग रोड इलाके की आवश्यकता !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : रिंग रोड इलाके की आवश्यकता बन गई है। इलाके की आवाम की आवाज को सरकार ने समझना चाहिए और रिंग रोड़ की मांग पर स्वीकृति की मोहर लगा कर तौहफा देना चाहिए। फर्रुखनगर क्षेत्र की जनता ने पिछले एक दशक से बीजेपी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को ही संसद और विधान सभा में भेजने का कार्य किया है। इसलिए सरकार को भी चाहिए की फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके में रिंग रोड, सड़कों का सुधारीकरण, नई सड़कों का निर्माण, पेयजल, प्यासे खेतों को नहरी पानी, रोजगार आदि क्षेत्र में अहम स्थान देना चाहिए।
गौरव चांदौलिया फर्रुखनगर, छाजुराम पूर्व सरपंच खेडा झांझरौला, विजय यादव धानावास, पूर्व सरपंच दुलीचंद पहलवान, भीम सिंह यादव, राव नरेंद्र सिंह आदि कहा है कि फर्रुखनगर इलाका प्राचीन सभ्यता के मामले में भी पूरे हरियाणा ही नहीं बल्कि देश भर में अपनी अगल पहचान रखता है। मुगलकाल हो या अंग्रेजी हकूमत के दौरन भी इलाके के रणबाकुरों जिस विरता के साथ देश की आजादी की जंग में अहम किरदार निभाया वह किसी से छीपा नहीं है। उनकी वीरता की दांस्तान देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। फर्रुखनगर इलाका जिला गुरुग्राम का हिस्सा होने के साथ साथ देश की राजधानी दिल्ली से भी सटा हुआ है। जिसके चलते फर्रुखनगर जैसे प्राचीन शहर व्यापरिक तौर पर ही नहीं बल्कि रोजगार, शिक्षा के लिए भी स्थानीय गांवों के अलावा उत्तर प्रदेश बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान दिल्ली आदि के कामगारों के लिए मुख्य आर्कषण का हब बन चुका है। यातायात के साधनों की बढ़ती संख्या और इलाके के तेजी से होते विकास के कारण फर्रुखनगर में आये दिन जाम के हालात बने रहते है।
स्थानीय ही नहीं अन्य दूराज से आने आने वाले लोगों के वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहते है। जो रास्ता मात्र आधा घंटे का होता है वह दो घंटे में पूरा होता है। जाम के कारण रोगियों, नौकरीपेशा वाले, व्यापरियों, किसानों , कॉलेज, स्कूल जाने वाले छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अगर फर्रुखनगर के चारों ओर तीन तीन किलों मीटर बाहरी क्षेत्र से रिंग रोड बनाये जाये तो गांवों के लोगों के लिए दिल्ली दूर नहीं है। यह वक्त ही मांग बन चुकी है। इलाके की जनता पूरी निष्ठा से इस मांग को उठा रही है। इसमें कोई राजनीतिक समावेश नहीं है। इलाके की जनता का बीजेपी की सरकार से मांग पूरी कराने का हक बनता है। यहां की जनता ने बीजेपी प्रत्याशियों को ही पिछले दस सालों में संसद और विधानसभा में भेजने का कार्य किया है। सरकार को भी चाहिए की वह फर्रुखनगर की जनता को भूमि अधिग्रहण करके रिंग रोड का तौहफा देना चाहिए। ताकि पिछडे इलाके को सरकार की विकास रुपी मुख्यधारा से जुडने के अवसर मिल सके।