हरियाणा में निवर्तमान सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या !

चरखी दादरी : जिले के गांव साहूवास के निवर्तमान सरपंच संदीप की शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त निवर्तमान सरपंच संदीप गांव कपूरी पहाड़ी स्थित धाम पर गया हुआ था। वहीं पर अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पाकर डीएसपी बली सिंह के नेतृत्व में पुलिस धाम पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, गांव साहूवास का निवर्तमान सरपंच संदीप शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव कपूरी पहाड़ी स्थित धाम पर गया हुआ था। धाम में मौजूद साधु व अन्य लोग दोपहर के समय खाना खाकर अलग-अलग जगहों पर सो रहे थे। वहीं संदीप कोई सेवा कार्य कर रहा था। उसी दौरान वहां मौजूद लोगों को गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो संदीप वहीं पर लहुलूहान अवस्था में पड़ा हुआ था। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।