राहत : गुरुग्राम में तीन गुना कम हुई ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग !
गुरुग्राम : जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होते ही अब ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग में तीन गुना तक की कमी आई है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात बढ़ा है और अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सिलिंडर वितरण की व्यवस्था की थी।
जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के अनुसार जिले में अब तक ऑक्सीजन सिलिंडर वितरण सुविधा के तहत कुल 2320 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अनियमितता पाए जाने पर 850 लोगों के आवेदन रद्द कर दिए गए। वहीं, 1469 लोगों के आवेदन स्वीकृत कर उन्हें ऑक्सीजन की होम डिलीवरी की गई। मई माह के शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी रही। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे लोगों को घर पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल शुरू किया गया। 5 मई को इस पोर्टल के माध्यम से 135 आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर 50 से भी कम रह गया है।