हेमकुंड फाउंडेशन के कोविड सेंटर में तोड़फोड़ !

गुरुग्राम : गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित हेमकुंत फाउंडेशन के कोविड सेंटर में गुरुवार दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। कोविड सेंटर की जगह को खाली करने का दबाव बनाया। फाउंडेशन मेंबर्स का आरोप है कि उन लोगों ने कोविड सेंटर में तोड़फोड़ भी की। फाउंडेशन के प्रवक्ता हरतीरथ सिंह ने दोपहर को टवीटर पर अपनी परेशानी साझा करते हुए जिला प्रशासन से 20 हजार वर्ग गज जमीन कहीं ओर दिलाने की बात कहीं। जिससे की वह कोविड मरीजों का नई जगह पर इलाज कर सके। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कोविड सेंटर में एसडीएम बादशाहपुर पहुंचे। एसडीएम को फाउंडेशन की ओर से शिकायत भी दी गई।
प्रवक्ता हरतीरथ सिंह ने बताया कि यहां पर 300 बेड का कोविड केयर सेंटर चलाया जा रहा था। ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन स्पोर्ट दी जा रही थी। यह सेंटर यहां पर करीब दो महीनों से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसकी जमीन है वह लगातार जमीन खाली करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि गुरुवार दोपहर को कुछ युवकों ने जमीन को खाली करने दबाव बनना शुरू किया। कोविड सेंटर का टैंट,बैनर,पोस्टर और बोर्ड उखाड दिया और सेंटर में तोड़फोड़ करने का आरोप है। हालांकि अभी तक इस मामले कोई कार्रवाई नहीं हुई है।