सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य तेजपाल चौहान !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य तेजपाल चौहान की सेवानिवृत्त होने पर स्कूल प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित अध्यापकों ने उन्हें फूलमाला एवं बहुमूल्य उपहार देकर विदाई दी। समारोह में कोविड-19 के निर्देशो का पालन किया गया।
इस अवसर पर मौजूद अध्यापकों ने तेजपाल चौहान को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने अपने सिद्धांतों पर चलकर विधालय के छात्रों का भविष्य उज्जवल किया है वह अपने ज्ञान के प्रकाश से समाज मे फैली हुई कुरुतियों का भी अंत करेंगे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद चोहान, विजय कुमार, राजबीर शास्त्री, विक्रम शास्त्री, मुकेश कुमार प्रवक्ता, विजयपाल प्रवक्ता, ललिता कुमारी प्रवक्ता, ब्रहमप्रकाश मौलिक मुख्याध्यापक, मीर सिंह, विनय कुमार, घनश्याम शास्त्री, लिपिक नवीन कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।