गुरुग्राम में ऑक्सीजन का कोहराम : आधा दर्जन अस्पतालों में बचा कुछ घंटे का स्टॉक !

गुरुग्राम : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां लोग पहले से ही अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी झेल रहे हैं, वहीं शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित तीन ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन खत्म होने की बात कही जा रही है। इसके चलते कई अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है।
गुरुग्राम के कथूरिया आर्यन अस्पताल के अलावा आधा दर्जन अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस खत्म होने को है। मरीजों के परिजनों पर अस्पताल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है या तो घर ले जाएं अन्यथा गैस सिलिंडर मंगवाए।  चिराग अस्पताल में लगभग एक घंटे के लिए ऑक्सीजन का स्टॉक शेष बचा है। अस्पताल में दर्जनों मरीज भर्ती हैं जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है, ऐसे में अगर अस्पताल को जल्द ऑक्सीजन नहीं मिली तो मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है।
गुरुग्राम में ऑक्सीजन के तीन प्लांट हैं और कच्चा माल की कमी की वजह से यहां उत्पादन ठप पड़ा हुआ है। अब अगर प्लांट में ही ऑक्सीजन नहीं होगा तो मरीजों को कहां से ऑक्सीजन मिलेगी यह बड़ा सवाल है।