प्रसाशन ने रोका बाल विवाह !
नूंह : खंड के मेवली गांव में सोमवार को एक बारात को बैरंग लौटना पड़ा। गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही थी, लेकिन टीम मौके पर पहुंच गई और नाबालिग की शादी को रुकवा दिया। नाबालिग लड़की से शादी करने वाला दूल्हा पहले से ही शादीशुदा था। शादी से पूर्व दूल्हा की पहली पत्नी व उसके परिजन निवासी गांव चामरोदा तहसील किशनकगढ़ बास के लोगों ने नूंह कोर्ट से ऑर्डर लेकर शादी को रूकवा दिया।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी से एक लड़की है, उसे छोड़कर उक्त दूल्हा नाबालिग से शादी कर रहा था। सोमवार की देर शाम राजस्थान के तिजारा के पास एक गांव से बारात आने वाली थी। लेकिन सूचना के आधार जिला महिला संरक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने अपनी टीम के साथ जाकर परिजनों से जानकारी ली। जिसमें लड़की की उम्र 17 साल 8 महीने पाई गई। इसके बाद परिजनों से उन्होंने हलफनामा लिए। भविष्य में परिजनों को शादी नहीं करने के कड़े निर्देश दिए।