एसटीएफ ने दबोचा 25 हजार रूपये का ईनामी बदमाश !
गुरुग्राम : एसटीएफ गुरूग्राम द्वारा 25 हजार रूपये के प्रस्तावित ईनामी बदमाश आरोपी कुलबीर उर्फ भौन्दा पुत्र रणबीर वासी महाबीर कॉलोनी रेनकपुरा रोहतक को एक नाजायज पिस्तोल व 4 जिन्दा रौंद सहित गिरफ्तार किया है |
एसटीएफ ईंचार्ज वरूण कुमार की टीम ने दौराने गस्त पडताल व तलाश मोस्ट वान्टेड ईनामी बदमाश रोहतक जीन्द रोड चान्दी मोड से कुलबीर उर्फ भौन्दा पुत्र रणबीर वासी महाबीर कॉलोनी रेनकपुरा रोहतक को एक नाजायज पिस्तोल व 4 जिन्दा रौंद सहीत काबू किया| आरोपी पर मुकदमा नम्बर 94 दिनाक 26-04-2021 धारा 25-54-59 A.ACT थाना लाखन माजरा जिला रोहतक दर्ज करवाया गया जिस पर रोहतक पुलिस कि तरफ से 25 हजार रूपये का प्रस्तावित ईनाम है |