कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान !
नई दिल्ली : दिल्ली की द्वारका जिला अदालत में कार्यरत मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान भी आज जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने मंगलवार को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजधानी में कोरोना से न्यायिक अधिकारी की यह दूसरी मौत है। इससे पहले साकेत जिला अदालत में तैनात न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल की इसी बीमारी से मौत हो गई थी।
द्वारका अदालत में तैनात मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कामरान खान की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 19 अप्रैल को स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के विमहंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने भर्ती करने से पहले मजिस्ट्रेट के परिवार से अग्रिम राशि की मांग थी। जानकारी के मुताबिक, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।