अब गुरुग्राम के अस्पतालों में 24 घंटे तैनात रहेंगे 600 पुलिसकर्मी !

गुरुग्राम : अस्पतालों में कोरोना मरीजों के तीमारदारों द्वारा स्टाफ व डॉक्टरों से मारपीट की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अब अस्पतालों में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इस काम में लगाई जाएगी। अस्पतालों में डॉक्टरों व स्टाफ की सुरक्षा के साथ-साथ व मरीजों की सहायता भी करेंगे।
अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है, वहीं कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अक्सर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर कई तीमारदार डॉक्टर व अन्य स्टाफ से भिड़ रहे हैं। कई बार स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है। अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्डों को मरीजों के तीमारदार ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने 600 कर्मियों को ऐसे अस्पतालों में ड्यूटी पर लगाने के लिए चुना है, जिनमें कोरोना के मरीज को भर्ती किया जाता है। कई अस्पतालों में पुलिस कर्मियों की तैनाती का काम शुरू भी कर दिया गया है। सभी पुलिस कर्मी अस्पतालों में पीपीई किट एवं मास्क लगाकर ही ड्यूटी करेंगे।
इसके साथ ही पुलिस विभाग ने शहर की व्यस्त व भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाटर कैनन से छिड़काव शुरू कर दिया है। सदर बाजार, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, व्यापार केंद्र सुशांत लोक, सुपर मार्केट सुशांत लोक, सेक्टर-29 आदि जगहों पर सोमवार शाम छह बजे के बाद वाटर कैनन से छिड़काव हुआ। पुलिस ने लोगों से मास्क लगाने व दूरी बनाने की अपील भी की। इधर पुलिस आयुक्त कार्यालय से कंट्रोल रूम की शुरूआत भी कर दी गई है। यहां से एंबुलेंस में तब्दील किए गए पीसीआर वाहनों व वाटर कैनन पर नजर रखी जा रही है। निगरानी के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।