कोरोना का कहर : गुरुग्राम के निजी अस्पताल में 4 मरीजों की मौत

-ऑक्सीजन खत्म होने से मौत होने की खबर
-पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
गुरुग्राम : गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन 4 मरीजों की मौत हो गई | चर्चा ये है कि चरों मरीजों की मौत ऑक्सीजन खत्म होने से हुई है जो कि कोरोना संक्रमित मरीज थे | पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है वही अस्पताल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन ने मामले में चुप्पी साध ली है | मजे की बात तो ये है कि जिला के सिविल सर्जन डॉ वीरेंदर यादव इस मामले में पूरी तरह से अनजान होने की बात कर रहे है |
सूत्रों के मुताबिक रविवार को कथूरिया अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गई, जिसके चलते ये हादसा हो गया | बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को बार-बार कहने के बावजूद ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं पाई जिसके चलते चार लोगों की जान चली गई |
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 11 बजे कथूरिया अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गई, जिसके चलते ये हादसा हो गया| चार कोरोना संक्रमित मरीजों की दर्दनाक मौत से, मृतकों के परिजनों में गुस्सा है ओर वे जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं |
पुलिस जांच अधिकारी रणवीर ने बताया कि अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है ओर वे जांच कर रहे है लेकिन ये सच है कि कथूरिया अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की मौत हुई है|