फरीदाबाद पुलिस ने किया तारीफ का काम !
फरीदाबाद : आज शाम 6 बजे फतेहपुर बिल्लोच में सदर थाना की पीसीआर गस्त कर रही थी।तभी उन्हें बस स्टैंड के नजदीक आग लगी दिखाई दी।सब इंस्पेक्टर राजबीर ने तुरंत कर्मपाल ड्राइवर से गाड़ी रुकवाकर खुद आग बुझाई।उनके साथ सिपाही दीपक भी मौके पर मौजूद रहे।इन तीनो ने पूरी आग पर काबू पा लिया।इतने में गाँव के और मौजूदा लोग भी आ गए।जिन सबकी मदद से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।