पुलिस कमिश्नर ने बड़ा किया दिल, कोरोना मरीजों के लिए 20 पीसीआर एंबुलेंस में की तब्दील !

गुरुग्राम: कोरोना मरीजों की सहायता किस तरह बेहतर तरीके से किया जाए, इस बारे में रविवार को पुलिस आयुक्त केके राव ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों एवं नगर पार्षदों के साथ मंथन के बाद निर्णय लिया 20 पीसीआर वाहनों को एंबुलेंस में बदल दिया गया है। सभी एंबुलेंस की सेवा मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होगी। भीड़ को तितर-बितर करने में प्रयोग की जाने वाली वाटर कैनन वाहनों का इस्तेमाल नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजर छिड़काव वाहनों के रूप में किया जाएगा। केमिकल नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर के के राव के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। मरीज या उनके स्वजन मोबाइल नंबर (9999999953) पर काल, मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से पुलिस की सहायता हासिल कर सकते हैं। शादी समारोहों ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि जरूरत के समय आमजन को एंबुलेंस मिलने में परेशानी होती है। वे खर्चा उठाने में असमर्थ होते हैं। इसे देखते हुए ही गुरुग्राम पुलिस की 20 पीसीआर वाहनों को एंबुलेंस में बदलने का निर्णय लिया है। सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। सभी एंबुलेंस हास्पिटल में कंफर्म बेड वाले मरीजों की सेवा के लिए विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी। इन्हें जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा ताकि बिना किसी देरी के मदर की जा सके। हेल्प डेस्क से अनुभवी डाक्टरों के जोड़ा गया है। कोरोना संक्रमित नि:शुल्क सलाह ले सकेंगे। वीडियो काल या वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से भी बात कर सकेंगे।
डाक्टरों द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस की टीम द्वारा आम दवाएं भी मरीजों तक पहुंचाई जाएंगी। प्रयास यह रहेगा कि चार-पांच घंटे के अंदर मरीज के पास दवाई पहुंच जाए। दवा के लिए कई फार्मा कंपनियों से सहमति बन गई है जो कि दवा उपलब्ध कराएंगी। सभी अस्पताल के नजदीक गुरुग्राम पुलिस की पीसीआर व राइडर्स को तैनात करने का आदेश जारी किया गया है। इसके ऊपर सभी सहायक पुलिस आयुक्त से लेकर पुलिस उपायुक्त अपने-अपने इलाके में नजर रखेंगे।