बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र पाने वाले सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल ठगी में गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने प्लाट दिलाने के नाम पर सेना के कर्मियों से ठगी में सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान द्वारका निवासी राकेश राणा (55) के रूप में हुई है। उसने सेना के कर्मियों को झारखंड के बोकारो सहित देश भर के अलग-अलग प्रोजेक्ट में कम दर पर प्लाट दिलाने का झांसा दिया था। वह करीब 28 लोगों से 88 लाख रुपये की ठगी कर चुका है जबकि इस आरोपी को बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र मिल चुका है।
पुलिस के मुताबकि उस पर दिल्ली और भुवनेश्वर में ठगी के दो मुकदमें दर्ज हैं। भुवनेश्वर पुलिस उसे पहले गिरफ्तार भी कर चुकी है। ईओडब्ल्यू के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि ठगी के संबंध में वर्ष 2018 में मुकदमा दर्ज किया गया था। सेना के हवलदार शिकायतकर्ता चंदन कुमार व पीड़ित उनके साथियों ने राकेश राणा पर सस्ते दर पर प्लाट के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।