छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
पलवल। यहाँ के कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर पड़ोसी मां-बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी जमशेद ने बताया कि हरीनगर निवासी प्रेमसिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र सागर बीए द्वितीय का छात्र था। गत 6 सिंतबर की सुबह वह अपनी मेहनत मजदूरी पर गया हुआ था और उसका पुत्र सागर घर पर मौजूद था। उसी दिन दोपहर एक बजे के करीब हरी नगर निवासी कमलेश अपने पुत्र के साथ घर आई। आरोप है कि उन्होंने उनके बेटे सागर के साथ झगड़ा किया और उसे मानसिक प्रताड़ना देते हुए बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। मानसिक प्रताड़ना से परेशान उसके पुत्र सागर ने कमलेश व उसके पुत्र के जाने के बाद लगभग डेढ़ बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। वह उसी समय काम पर से लंच करने के लिए घर आया तो सारी बात का पता लगी। पीड़ित ने पड़ोसियों की मदद से अपने पुत्र सागर को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उपचार के दौरान सागर की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।