माता-पिता को कोरोना हुआ तो 8वीं मंजिल से कूदकर लड़के ने कर ली खुदकुशी !
पंचकूला : कोरोना महामारी के डर से 19 साल के नौजवान ने खुदकुशी कर ली। हरियाणा के पंचकूला जिले में यह मामला गुरुवार को सामने आया। तड़के 5 बजे पंचकूला आर्मी सोसायटी में रहने वाला श्रेयांश पाठक सोसायटी की 8वीं मंजिल से कूद गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। श्रेयांश इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था। श्रेयांश के माता-पिता को कोरोना हुआ था, जिस कारण दोनों ने अलग-अलग कमरों में खुद को क्वारंटीन कर लिया था। श्रेयांश और उसकी बहन ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था। लेकिन, श्रेयांश कोरोना के डर से काफी सहमा हुआ था। इसी डर के चलते उसने खुदकुशी की।
सेक्टर 20 थाना पुलिस पुलिस के मुताबिक, उन्हें लगभग 5 बजे सोसायटी में रहने वाले श्रेयांश की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी। दूसरी ओर, एक युवक के सोसायटी की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी करने की खबर मिली। मौके पर पहुंची टीम ने पूछताछ की तो मृतक श्रेयांश ही निकला।
परिजनों ने मोबाइल पर मृतक की फोटो देखकर शिनाख्त की, क्योंकि वे घर में ही क्वारंटीन थे। सोसायटी में लगे CCTV में श्रेयांश के कूदने की फुटेज कैद हुई है, जिसके मुताबिक उसने करीब 4.52 पर छलांग लगाई है। परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को करीब सवा 5 बजे दी थी। सेक्टर 20 थाना प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि एक युवक के खुदकुशी करने का पता चला था। सोसायटी वाले उसे नहीं पहचानते थे। मां-बाप क्वारंटीन होने के कारण घर से बाहर नहीं आ सकते थे। इसलिए मोबाइल पर फोटो दिखाकर मृतक की शिनाख्त कराई तो वह श्रेयांश ही निकला। उसके पास से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से उसके माता-पिता बता रहे हैं। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्रेयांश ने कोरोन के डर के मारे की जान दी है।