माँ बनी हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी
नई दिल्ली : हरियाणा की फेमस डांसर और बिग बॉस-11 की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरी एक बेटे की मां बन गई है। हिसार निवासी सपना के पति वीर साहू ने फेसबुक पर इस जानकारी को साझा किया। 2020 की शुरुआत में सपना ने अपने चार साल पुराने ब्वॉय फ्रेंस वीर साहू ने शादी की थी। वीर साहू हरियाणवी सिंगर के साथ एक्टर भी है।
सपना के मां बनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि बिना शादी सपना मां बन गईं। वीर साहू ने ऐसे ट्रोल्स को कहा है कि किसी की जिंदगी में हस्तक्षेप का उन्हें अधिकार नहीं है। खैर जब पति वीर साहू सामने आ गए हैं तो ट्रोल्स को अपने किए पर पछतावा होना चाहिए वही सपना व् उसके परिवार की ओर से अभी कोई टिपण्णी नहीं की गई है ।