हरियाणा : बेटा नहीं हुआ तो ससुर ने ले ली पुत्रवधु की जान
फतेहाबाद : अंतरजातीय प्रेम विवाह व सात साल तक बेटा न होने से खफा गांव भूथनकलां निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे का घर उजाड़ दिया। बहू को नशीला पदार्थ देकर नहर में फेंक दिया। इस कार्य में उसके छोटे बेटे व बेटी ने भी साथ दिया। मृतका के पति को शक हुआ तो उसने पिता, भाई व बहन पर शक जाहिर किया। पुलिस ने जब पिता-पुत्र को हिरासत में लिया तो मामले का खुलासा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में भूथनकलां निवासी रविंद्र ने गांव की ही अंजू से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। जब विवाह किया तो परिवार के लोग उनसे खफा रहने लग गये। लेकिन समय बीतता रहा तो परिवार के लोग भी साथ आ गए। लेकिन रविंद्र को क्या पता था कि परिवार के लोग उसकी पत्नी से जो टीस रखे हुए वो सात साल बाद उसे बर्बाद कर देगी। 22 जून 2020 को अंजू देर रात को घर से लापता हो गई। रविंद्र के साथ उसका पिता हनुमान, भाई देवेंद्र व बहन सोनम भी अंजू की तलाश में लग गए। अंजू का पता नहीं लगा तो रविंद्र ने 7 जुलाई 2020 को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में अब जाकर खुलासा हुआ है |