राजधानी में आइपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा, छह गिरफ्तार
नई दिल्ली : आइपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने राजपुर खुर्द गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राजपुर खुर्द गांव निवासी सोनू राठी उर्फ लखबीर राठी व संजय राठी , नेब सराय निवासी मोहित डागर व हेमंत दलाल, अधचिनी निवासी गौरव सेजवाल व बलजीत नगर निवासी साहिल लूथरा के रूप में हुई है। आरोपितों से एक लैपटॉप, 9 मोबाइल व एक लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सोमवार को दिल्ली व बेंगलुरु के बीच आइपीएल मैच था। स्पेशल स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि राजपुर खुर्द गांव में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं।इंस्पेक्टर गिरीश, एसआइ संजय सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार आदि की टीम ने राजपुर खुर्द गांव स्थित एक प्रापर्टी डीलर के कार्यालय पर छापा मारा तो वहां छह लोग लैपटॉप के जरिये सट्टा लगाते हुए मिले।