ब्रेकिंग न्यूज़ : गुरुग्राम से कैब में लिफ्ट देकर पांच युवकों ने महिला से झज्जर में किया गैंगरेप !
गुरुग्राम : साइबर सिटी में सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे यहाँ के बार में काम करने वाली एक महिला से कैब में लिफ्ट देकर पांच युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप की वारदात को झज्जर जिले के खेतों में अंजाम देने के बाद शराब के नशे में धुत पांच युवक पीड़िता को वहीं खेतों में छोड़कर फरार हो गए। महिला ने राहगीरों की मदद से किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया। फर्रूखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर आई। महिला थाना मानेसर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
24 वर्षीय महिला द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वह दिल्ली में रहती है और शादीशुदा है। वह एमजी रोड स्थित एक क्लब में पिछले एक महीने से काम कर रही है। क्लब का काम खत्म करने के बाद वह रोजाना तीन बजे घर जाने के लिए निकलती है। सोमवार तड़के वह तीन बजे क्लब से निकल कर घर जाने के लिए इफको चौक पर पहुंची। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आई और उन्होंने दिल्ली जाने की बात कह कैब में लिफ्ट देने के लिए बोला। कार में पहले से चालक समेत तीन युवक मौजूद थे। महिला के कार में बैठते ही चालक ने बताया कि दोनों युवक आगे कुछ दूर चल कर उतर जाएंगे। उसके बाद युवकों ने बात करना शुरू किया। महिला ने शराब भी पी हुई थी और बात करते हुए उसको नींद आ गई।
महिला की कुछ देर बाद जब उसकी नींद खुली, तो उसको पटौदी का बोर्ड दिखा। उसके बाद वह चिल्लाने लगी तो युवकों ने कार को लॉक कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद आरोपी झज्जर बॉर्डर पर स्थित एक गांव के खेतों में लेकर पहुंचे। वहां पर दो युवकों को भी बुलाया। खेतों में लेकर पहुंचने के बाद पांच युवकों ने कार के बाहर शराब पीनी शुरू की। उसके बाद कार में आकर बारी-बारी पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
महिला थाना मानेसर प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम हुड्डा ने बताया मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की पहचान कर ली है जो जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।