कोरोना के चलते दादरी का डीसी ऑफिस दो दिन के लिए बंद
चंडीगढ़ : प्रदेश में रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है लेकिन चरखी दादरी डीसी दफ्तर को कोरोना महामारी के चलते दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। दादरी डीसी कार्यालय में कार्यरत सहायक अजय कौशिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी स्टॉफ का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया।
डीसी दफ्तर के 17 और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के चलते डीसी ने मंगलवार व बुधवार को दफ्तर बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा। स्टॉफ को घर से ही काम करने के आदेश दिए गए हैं। इधर, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 35 हजार 182 हो गई है। रिकवरी रेट 90.13 प्रतिशत हो गया है। अभी तक एक लाख 21 हजार 596 मरीज ठीक हो चुके हैं।