दिल्ली में पुलिस वाले को मारी गोली, टिल्लू गैंग का हाथ होने की आशंका
नई दिल्ली : राजधानी के अलीपुर इलाके में दरवाजे पर बैठे एएसआइ और एक अन्य व्यक्ति पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर दी। घटना में दोनों लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराय गया है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात के पीछे टिल्लू गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सीलमपुर थाने में तैनात एएसआइ सूबे सिंह रविवार की शाम करीब छह बजे अलीपुर में अपने पड़ोसी व नगर निगम के नरेला जोन में सैनिटरी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात महेंद्र सिंह के साथ बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इसमें महेंद्र सिंह की कमर में एक गोली लगी जबकि सूबे सिंह के पैर में दो गोलियां लगीं। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।