जब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा- ‘मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है, 2 घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता’
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनसे जुड़ी कई बातें रोज सामने आ रही हैं. पिछले दिनों आजतक को दिए इंटरव्यू में सुशांत केस की मुख्य आरोपी और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया था. रिया ने ये कहा था कि सुशांत को फ्लाइट से डर लगता था और घुटन महसूस होती थी और फ्लाइट में चढ़ने से पहले वे एक दवा खाते थे. उनके इस बयान के बाद सुशांत के इस डर को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी. इस बीच सुशांत के क्लॉस्ट्रोफोबिक होने से जुड़ा एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने इस डर का जिक्र किया था.
सुशांत ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने इस डर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया और इन्सोमनिया (नींद नहीं आना) है. वीडियो में सुशांत कहते नजर आ रहे हैं- ‘मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है और मैं 2 घंटे से ज्यादा सो नहीं पाता क्योंकि मुझे इन्सोमनिया है’. सुशांत का यह इंटरव्यू, कहीं ना कहीं रिया की बातों को सच करार दे रहा है. हालांकि रिया के उस बयान के बाद सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस बात से इनकार किया था. अंकिता ने फ्लाइट स्टीमुलेटर के तौर पर सुशांत का एक वीडियो साझा कर लिखा- ‘सपना है. क्या ये क्लॉस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और वो तुमने किया.