वर्ल्ड बैंक के इस कदम पर जयराम रमेश का तंज-बोगस रेटिंग के पीछे भागती है सरकार
वर्ल्ड बैंक ने कारोबार सुगमता के बारे में जारी होने वाली ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ के प्रकाशन को रोक दिया है. यह फैसला पिछली कुछ रिपोर्ट के डेटा में हुई कई अनियमितताओं के बाद लिया गया है. इस पर भारत में विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है.
क्या कहा वर्ल्ड बैंक ने
वर्ल्ड बैंक ने एक बयान में कहा, ‘क्रमश: अक्टूबर 2017 और 2019 में प्रकाशित डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2018 और डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2019 के डेटा में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताएं सामने आई हैं. ये बदलाव डूइंग बिजनेस के तरीके के साथ साम्य नहीं थे.’
क्या कहा जयराम रमेश ने
इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी की है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘वर्ल्ड बैंक की सूची में सुधार पर श्री मोदी खूब ढिंढोरा पीट रहे थे. अब बैंक ने डेटा और मेथडोलॉजी में अनियमितता की वजह से इसके आगे प्रकाशन पर रोक लगा दी है. यह सरकार अपनी काफी उर्जा बोगस रैंकिंग के पीछे भागने में जाया करती है, जबकि हमारे MSME की हालत लगातार खराब है.