गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का साला बन धमकाया
गुरुग्राम : गुरुग्राम में नामी गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का साला बताकर शराब के नशे में एक परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर सेक्टर-14 थाने में सोमवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को हिदायत देकर जमानत पर छोड़ दिया।
सेक्टर-14 निवासी अंकित यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ओल्ड डीएलएफ सेक्टर-14 में परिवार के साथ रहते है। उन्होने बताया कि सोमवार दोपहर को उनके पड़ोस में रहने वाला संजु घर के बाहर शराब के नशे में गंदी-गंदी गालियां दे रहा था और कपड़े निकालकर नंगा खड़ा हो गया। मेरी मां ने उसको चूप रहने और घर जाने के लिए बोला। इस पर आरोपी ने कहा कि तुम्हारी दो छोटी-छोटी बेटियां है,उनको उठवा लूंगा और तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा। आरोपी ने कहा कि गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का साला हैए वह किसी से डरता नहीं है। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और हिदायत देकर जमानत पर छोड़ दिया| वह शराब के नशे में ऐसा कर गया था |