अज़ब-गजब : पहना नहीं हेलमेट, चालान फेस मास्क न लगाने का

-गुरुग्राम पुलिस कर रही मनमानी
गुरुग्राम : कोरेाना महामारी के बढ़ते प्रकोप से जिलेवासियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने फेस मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। कुछ भुक्तभोगियों का कहना है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस हेलमेट न लगाने की एवज में फेस मास्क न लगाने पर 500 रुपए का चालान काट रही है।
न्यू कालोनी के प्रशांत मदान का कहना है कि गत दिवस वह दोपहिया वाहन से फेस मास्क लगाकर किसी आवश्यक कार्य से बाजार जा रहा था, लेकिन उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और फेस मास्क न लगाने के आरोप में चालान काट दिया। जबकि उसने पुलिसकर्मियों से आग्रह भी किया कि उसने फेस मास्क तो लगाया हुआ है तो फिर उसका फेस मास्क
वाला चालान क्यों काटा जा रहा है। यदि चालान काटना ही है तो हेलमेट न लगाने का चालान काटा जाए। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी निरुत्तर हो गए। पुलिसकर्मी भी कोई स्पष्ट जबाव नहीं दे सके, जिससे उनकी मजबूरी स्पष्ट झलक रही थी। पीडि़त का कहना है कि प्रशासन को इस मनमानी की ओर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *