गुरुग्राम में 11वीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
गुरुग्राम : गुरुग्राम में 11वीं कक्षा की छात्रा ने रविवार को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
मूल रूप से बिहार निवासी छोटे लाल ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ गांव चक्करपुर में रहता है। उसकी 17 वर्षीय बेटी 11वीं की छात्रा थी। रविवार को खाना खाने के बाद वह कमरे में चली गई और दरवाजे को अंदर से बंद कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो उसका शव लटका मिला। परिजनों और किराएदारों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। जांच अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है और छात्रा का फोन भी जब्त किया गया है।