हरियाणा में घरेलू कलह की भेंट चढ़ गया एक परिवार

फतेहाबाद : घरेलू कलह ने तीन जिंदगियों को लील लिया। गांव रामसरा के जेबीटी अध्यापक के दो बेटों का शव 5 दिन बाद पुलिस ने गांव पीलीमन्दोरी के पास फतेहाबाद ब्रांच नहर बरामद किए हैं। उक्त लोगों की नहर में गिरने की घटना के पीछे पती पत्नी के बीच घरेलू कलह मानी जा रही है। विरवार को अपने गांव रामसरा से अपने बेटे 15 वर्षीय विरेन्द्र जोकि दसवीं में पढ़ता था व छोटे बेटे 13 वर्षीय नितीश जोकि आठवीं में पढ़ता था को स्कूटी पर लेकर 40 वर्षीय कुलदीप जोकि जेबीटी अध्यापक था भट्टू मंडी के लिए चला था।
जिनके शव पुलिस ने सोमवार को गांव पीलीमन्दोरी के पास फतेहाबाद ब्रांच नहर से बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर फतेहाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं गांव रामसरा में इस घटना से शोक की लहर फेल गई है। मृतक अपनी पत्नी से अलग भट्टू मंडी में रहता था। उसकी पत्नी गांव रामसरा में खेत में बनी अपनी ढानी में रहती थी। वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भट्टू मंडी लेकर आया था। इस संबंध में शुक्रवार को मृतक के बहनोई जयभगवान निवासी चूलीबागड़ियांन ने भट्टू कलां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को दी शिकायत में जयभगवान निवासी चुली बागडिय़ान ने बताया कि उसका साला रामसरा निवासी करीब 40 वर्षीय कुलदीप जोकि जेबीटी अध्यापक है और भट्टूमण्डी में किराये के मकान में रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *