महाकाव्य रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि एक युग प्रवर्तक थे: अमित स्वामी
रेवाड़ी : आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने संस्था के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ माल्यार्पण कर पुष्प् अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर रामायण काव्य के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संस्था के अध्यक्ष अमित स्वामी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जीवन के शुरु में रत्नाकर डाकू के रुप में जाने जाते थे और जंगल में लूटपाट कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। एक दिन उन्होंने जंगल में नारद मुनि को लूटपाट के लिए पकड़ लिया व उन्हें बंदी बना लिया। नारद मुनि ने उनसे कहा कि ये जो कुछ तुम कर रहे हो, उससे पाप के भागी बन रहे हो। जरा अपने घरवालों से जाकर पूछो कि क्या वे भी तुम्हारे इस पाप में भागी बनने को तैयार हैं। जब
रत्नाकर ने घर आकर घरवालों से यह प्रश्न किया तो सभी घरवालों ने उनके साथ पाप का भागी बनने से इंकार कर दिया। रत्नाकर दुःखी होकर वापिस जंगल में पहुंचे और तभी नारद जी को आजाद कर दिया। नारद जी ने उनसे कहा कि तुम राम नाम का जाप करो। तभी से आदिकवि
महर्षि वाल्मीकि ने घोर तपस्या शुरु कर दी और तपस्या में बिल्कुल तल्लीन हो गए और ब्रह्मा जी ने प्रकट होकर व उनकी तपस्या से खुश होकर उन्हें वरदान दिया। रामायण में जब गर्भवती सीता जी को प्रभु श्री राम ने वनवास जाने के लिए कहा तो उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में ही
आश्रय लिया और वहीं लव-कुश का जन्म हुआ और उनका लालन-पालन हुआ।
अमित स्वामी ने कहा कि आदिकवि व महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के युग प्रवर्तक थे। उनके साथ श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरचंद जांगड़ा, ईश्वर पहलवान, प्रवीण अग्रवाल, सोनू यादव, मनीष यादव, महावीर यादव, मनीष गुप्ता, पारस चौधरी, खुशी राम गौड़, राजेन्द्र सैनी, रमेश कुमार, हुक्म सिंह, मयंक गुप्ता, रोहित मुदगिल आदि उपस्थित थे।
