दक्षिण हरियाणा में राव इंद्रजीत सिंह से बड़ा कोई नेता नहीं : चेयरमैन मनोज मोकलवास
मोकलवास: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा नेता बताते हुए, चेयरमैन मनोज मोकलवास ने कहा कि राव साहब के राजनीतिक कद का कोई मुकाबला नहीं है। मंगलवार को मोकलवास गांव में राकू नम्बरदार द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए, मनोज मोकलवास ने राव इंद्रजीत सिंह के रिकॉर्डों का उल्लेख किया।
मनोज मोकलवास ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को 6 बार लोकसभा और 4 बार विधानसभा जाने का सौभाग्य मिला है, जो कि हरियाणा में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने राव साहब की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वह भी उन्हीं के दिखाए पदचिह्नों पर चलेंगे।
किसानों के हितैषी और विकास का संकल्प
मनोज मोकलवास ने इस बात पर जोर दिया कि राव इंद्रजीत सिंह का परिवार हमेशा से ही किसानों का हितैषी रहा है। उन्होंने किसानों की हर समस्या को राव इंद्रजीत सिंह जी के सामने रखने का वादा किया। इसके साथ ही, उन्होंने विधायक बिमला चौधरी जी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर राकू नम्बरदार, रामोतार नम्बरदार, राज सिंह, सुखबीर, मुकेश नम्बरदार, राजू, अभिषेक राव, दीपक, उमेश,मुख्तयार सिंह ,बिल्लू नम्बरदार, राजपाल सुरेद्र चौकीदार और रोहित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
