राव इंद्रजीत सिंह समर्थक मनोज चेयरमैन का खण्डेवला गांव में जोरदार स्वागत
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक और हाल ही में नियुक्त चेयरमैन मनोज मोकलवास का रविवार को गांव खण्डेवला में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। गांव के समस्त लोगों ने चेयरमैन मनोज मोकलवास को फूल मालाएं और पुष्प गुच्छ भेंट कर अपना समर्थन और उत्साह व्यक्त किया।
स्वागत से अभिभूत मनोज चेयरमैन ने इस पद की प्राप्ति का श्रेय केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कैबिनेट मंत्री आरती सिंह के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने विधायक बिमला चौधरी के प्रयासों को भी सहर्ष स्वीकार किया, जिन्होंने उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तक पहुंचाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनोज चेयरमैन ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने जोर देकर कहा, “मैं किसानों की हर समस्या का हल सरकार के माध्यम से करूँगा।” इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का भी संकल्प लिया।
इस स्वागत कार्यक्रम में राजेंद्र गुप्ता (विंडो मेंबर), दीपक खण्डेवला अभय चौहान, कुलदीप सरपंच, और दीपक ठाकरान प्रदीप यादव , राजू यादव , मनित नाहरपुर राव अभिषेक समेत कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।
