अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये, मामला दर्ज

करनाल : अमेरिका भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का पता तब चला जब पीड़ितों ने यूएस अंबैसी की सारी दस्तावेज प्रक्रिया पूरी कर ली लेकिन वीजा नहीं आया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता अरुण शर्मा ने बताया कि उनका छोटा भाई अनूप शर्मा का परिवार अमेरिका जाना चाहता था। इसके लिए उसने घरौंडा के झिवरेहड़ी निवासी सतबीर सिंह से बात की। सतबीर ने अनूप और उसकी पत्नी व बच्चों को 28 लाख रुपये में अमेरिका भेजने की बात कही। वहीं कहा कि रोजगार भी शुरू करा देगा जिससे 5 से 6 लाख रुपये महीना कमाई होगी। उस पर विश्वास कर अनूप अमेरिका जाने को तैयार हो गया। इसके बाद सतबीर ने उसे मुगल कैनाल बुलाया और 14 लाख रुपये कैश ले लिए। यह राशि उसने जमीन बेचकर दी। सतबीर ने अनूप और उनके परिवार के पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड और पैन कार्ड ले लिए। आरोप है कि कुछ दिनों बाद अमेरिका के फर्जी कागजात तैयार करवाकर अनूप को 3 फरवरी 2020 को यूएस अंबैसी दिल्ली भेज दिया। जहां सभी कागजात और फिंगर प्रिंट जमा हुए। लेकिन कई दिनों तक वीजा नहीं आया। जब इस बारे में सतबीर से पूछा गया तो वह टाल मटोल करने लगा।