चौथी मंजिल से कूदकर सीए की पत्नी ने की आत्महत्या, पति-ससुर गिरफ्तार

नई दिल्ली : नार्थ रोहिणी इलाके में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार शाम की है। पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पेशे से सीए निशांत अपनी पत्नी दिव्या के साथ रोहिणी सेक्टर 8 इलाके में रहते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते साल जून में दोनों की शादी हुई थी। इसके बाद से दम्पत्ति रोहिणी इलाके में रहने लगे थे।
शनिवार शाम को दिव्या पहले मंजिल से चौथी मंजिल की छत पर गई और नीचे कूद गई। इसके बाद पति एवं पड़ोसियों ने गम्भीर रूप से घायल महिला को जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला के सिर एवं हाथ-पैर पर गम्भीर चोटें आईं थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतका के जयपुर में रहने वाले माता पिता को घटना की सूचना दे दी। मृतका के पिता सुनील सारावगी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे। चूंकि शादी को सात साल से कम का समय हुआ था इसलिए एसडीएम द्वारा घटना की जांच की गई। डीसीपी पीके मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत और इस जांच रिपोर्ट के आधार पर दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही दिव्या के पति निशांत और ससुर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।