निकिता हत्याकांड : आइ-20 कार मालिक सहित पांच की हुई गवाही !

फरीदाबाद : निकिता हत्याकांड में सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की फास्टट्रैक कोर्ट में पांच की गवाही हुई। इनमें आइ-20 कार के मालिक, दो सिपाही व केएमपी टोल प्लाजा कर्मी शामिल रहे। तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता की 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में गोली मारकर हत्या की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर आइ-20 कार में आते और भागते दिखे थे। पुलिस ने जब कार की जानकारी खंगाली तो पता चला कि कार दिल्ली निवासी संजय बंसल के नाम पर है। सोमवार को संजय ने अदालत को गवाही दी कि लगभग एक साल पहले ही उक्त कार तौशीफ के पिता जाकिर हुसैन को बेच दी थी। अब यह कार तौशीफ चलाता था। वह एक साल पहले कार बेचने का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। बचाव पक्ष ने कार सेल एग्रीमेंट मांगे। तो उसने 30 अक्तूबर 2020 का सेल एग्रीमेंट दिखाया। वारदात इससे चार दिन पहले हुई थी। ऐसे में बचाव पक्ष ने सवाल किया। संजय बंसल ने कहा कि हत्या के चार दिन बाद कार बेचने के कागजात उन्होंने अपने सेफ्टी के लिए बनवाए। अन्य गवाहों में सेक्टर 31 स्थित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच प्रबंधक व दो पुलिस सिपाही शामिल रहे। ब्रांच प्रबंधक के अनुसार जाकिर हुसैन करीब एक साल से कार की किस्त भर रहा था। केएमपी टोल के कर्मचारी अर्चित सक्सेना की भी गवाही हुई। उसने हत्याकांड वाले दिन टोल से गुजरी कार की पहचान की। मंगलवार को डा. राहुल, डा. विजय सहित तीन लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बचाव पक्ष ने आरोपित रेहान की जमानत याचिका लगाई। उस पर मंगलवार को सुनवाई होगी है।