चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग : हुड्डा बोले किसानों की मांगे पूरी तरह जायज़ !

-नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हो रही है बैठक
-किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों और दिवंगत कांग्रेस नेताओं को दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़ : विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि किसानों की मांगे पूरी तरह जायज़ है, 36 दिन में 42 किसानों की जान जा चुकी है लेकिन सरकार संज्ञान नहीं ले रही| हुड्डा ने कहा ‘हमने राज्यपाल से की विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, हम प्रदेश सरकार के खिलाफ लाना चाहते हैं अविश्वास प्रस्ताव, किसानों के मुद्दे पर करना चाहते हैं चर्चा, लेकिन राज्यपाल ने नहीं दिया मिलने का वक्त, बिना कारण बताए किया मिलने से इंकार| वे बोले राजनीतिक जीवन में पहली बार देखा है कि राज्यपाल ऐसे मिलने से इंकार कर रहे हैं| सरकार नहीं करना चाहती अविश्वास प्रस्ताव का सामना क्योंकि सरकार जनता और विधायकों का विश्वास खो चुकी है|
हुड्डा ने कहा राज्यपाल को हम आज फिर लिखेंगे लेटर, फिर मांगेंगे समय और सेशन बुलाने की करेंगे मांग, सोनीपत में जीती कांग्रेस, उकलाना, सांपला और धारूहेड़ा में हमारे समर्थक उम्मीदवार जीते, BJP JJP हारी, निकाय चुनावों में 7 में से बीजेपी को मिली सिर्फ 2 पर जीत और अंबाला, पंचकूला में मिली हार पर पार्टी को करना चाहिए मंथन|