बिहार के मतदाताओं को भाजपा नेताओं द्वारा टिकटें देकर ट्रेन से रवाना करना आचार संहिता का उल्लंघन: पंकज डावर
-बिहार के मतदाताओं को ट्रेन की टिकटें देना वोट खरीदने जैसा, संज्ञान ले चुनाव आयोग
-कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग
-भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष स्वयं ट्रेन में बैठे यात्रियों को टिकटें बांटते नजर आए
गुरुग्राम: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि बिहार के मतदाताओं को भाजपा द्वारा ट्रेनें की टिकटें देकर उन्हें बिहार चुनाव के लिए रवाना करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। सीधे तौर पर ऐसा करके भाजपा मतदाताओं को टिकटों के नाम पर पैसे देने जैसा काम कर रही है। चुनाव आयोग को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर बिहार की जनता
पंकज डावर ने कहा कि मंगलवार को गुरुग्राम से बिहार के बरौनी व भागलपुर के लिए दो ट्रेनों को रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष व उनके साथ पूर्वांचल के भाजपा नेता, कार्यकर्ता पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने ट्रेन के भीतर जाकर यात्रियों को ट्रेन की टिकटें बांटने का काम किया। ट्रेन के बाहर खिडक़ी से भी भाजपा के नेताओं द्वारा बिहार जाने वाले यात्रियों को टिकटें दीं। पंकज डावर ने कहा कि यह काम भाजपा सरेआम कर रही है। उसे किसी चुनाव आयोग या चुनाव आचार संहिता का डर नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस पर कड़ा संज्ञान ले।
कांग्रेेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि एक सप्ताह पहले छठ का पर्व था। उस समय भाजपा के नेता कहां थे। छठ पर बिहार जाने वालों के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए। अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के नाम पर बिहार के लोगों के साथ भाजपा सरकार ने छलावा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री बिहार के लिए त्योहारी सीजन में 12 हजार ट्रेनें चलाने की बात कहते हैं। उनकी यह घोषणा मात्र छलावा ही थी। जिस तरह से यात्री गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद व अन्य रेलवे स्टेशनों पर छठ पूजा के लिए बिहार जाने के लिए परेशान हुए, उससे नहीं लगता कि जो घोषणा की गई उसमें जरा भी सच्चाई हो। पंंकज डावर ने कहा कि भाजपा जुमला पार्टी है। लोगों को बहकावे के लिए घोषणाएं कर दी जाती हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ होता नहीं है।
पंकज डावर ने कहा कि इस बार बिहार के चुनाव में नीतीश कुमार का तीर ध्वस्त होगा। कमल तो कभी वहां खिला ही नहीं। कुछ समय के लिए नीतीश कुमार के साथ भाजपा ने कमल खिलाकर खुशी जाहिर की है। बिहार में इस बार महागठबंधन की मजबूत सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में ही भाजपा के नेताओं के सामने महागठबंधन के नारे लोग लगा रहे हैं। इसी से साफ है कि लोगों में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ कितनी नाराजगी है। पंकज डावर ने गुरुग्राम से बिहार जाने वाले लोगों से कहा है कि वे बिहार के भले के लिए अपने प्रदेश में जाएं और महागठबंधन को विजयी बनाएं। बिहार में नौकरियां, रोजगार, उद्योग लगाने का काम महागठबंधन की सरकार में ही पूरा होगी।
