अमित स्वामी ने किया वर्ल्ड प्रो पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए चयनित संजय पहलवान को सम्मानित

रेवाड़ी : एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने जिले के जलियावास ग्राम निवासी संजय पहलवान सुपुत्र सुभाष चंद को 27 से 29 नवम्बर, 2025 को थाईलैंड के पटाया (PATTAYA) शहर में यूनाईटेड वर्ल्ड स्पोटर्स एंड फिटनेस फैडरेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड प्रो पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया है।
संजय पहलवान इस प्रतियोगिता में 100 कि.ग्रा. वजन वर्ग में मास्टर्स श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमित स्वामी ने संजय पहलवान को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पहले भी अपनी लगन, संकल्प और मेहनत के बलबूते अनेकों राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश व देश के लिए पदक अर्जित कर चुके हैं और वे आश्वस्त है कि इस प्रतियोगिता में भी वे भारत के लिए पदक अर्जित करके देश का नाम रोशन करेंगे। अमित स्वामी ने कहा कि संजय पहलवान युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और वे बुलंद हौंसले व साहस के परिचायक हैं। संजय पहलवान ने हाल ही में गुरूग्राम में आयोजित आल इंडिया विजय क्लासिक पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में 100 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 280 कि.ग्रा. की डैड लिफट लगा कर स्ट्रांगमैन का खिताब अर्जित करके इलाके व प्रदेश का नाम रोशन किया है।