कोरोना स्ट्रेन : गुरुग्राम में ब्रिटेन से आए 32 यात्री लापता !

गुरुग्राम: ब्रिटेन से गुरुग्राम आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में लापता लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब जिले में आने वाले यात्रियों की संख्या 721 तक पहुंच चुकी है। इसमें से 32 लापता हैं, जिनके बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को पूरी जानकारी दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, स्वास्थ्य मुख्यालय से प्राप्त सूची के आधार पर जिले में आने वाले यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है, जिसमें से अब तक 32 यात्रियों से विभाग का कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि 8 दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुग्राम में आए 721 लोगों में से स्वास्थ्य विभाग 369 लोगों की कोविड जांच कर चुका है, जिसमें 354 यात्रियों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इनमें 164 ऐसे यात्री शामिल हैं, जो अन्य जिलों व प्रदेशों के रहने वाले थे। इसकी सूचना वहां के स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है जबकि 32 यात्रियों के बारे में विभाग को कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हाल ही में यूके से आया एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था, जिसे होम आइसोलेट किया गया है। वहीं, परिजनों में शामिल अन्य तीन लोगों की भी कोविड जांच की गई है, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।