नया साल उत्सव : कनॉट प्लेस में आज रात 8 बजे बाद नो एंट्री !

नई दिल्ली : कोरोना काल में नए साल के जश्न के मद्देनजर आज रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास दिखाने पर ही वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली में कोई हुड़दंगी माहौल खराब न करे और कानून व्यवस्था बनी रही इसलिए पूरी दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारु संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेंगी।
मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, बाराखंभा और टॉल स्टॉय मार्ग पर रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी छोर, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफार्ड रोड, आरके आश्रम, गोल मार्केट, केजी मार्ग, पटेल चौक, पंचकुईया रोड, विंडसर प्लेस, स्टेट एंट्री रोड, फिरोजशाह क्रॉसिंग आदि से आगे वाहन नहीं जाएंगे।
लोग अपने वाहन केवल गोल डाकखाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक के पास, राकबगंज गुरुदारे के पास, मंडी हाउस के पास, पंचकुईया रोड, आरके आश्रम मार्ग बसंत रोड, चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, कॉपरनिक्स मार्ग, बंगाली मार्केट, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड पर ही पार्क कर सकेंगे।